ज्ञान भंडार

आेप्पो का ये फोन सेल्फी लवर्स के लिए एक सौगात है

l_oppo-f1-1470306253 (1)चीनी स्मार्टफोन कंपनी आेप्पो का एफ1 जबरदस्त सेल्फी खींचने के लिए बेहतरीन फोन है। इसका 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरा से भी ज्यादा पॅावरफुल है। इससे आप एकदम कम रोशनी में भी बढ़िया फोटो खींच सकते हैं। यहां हम आपको इस फोन के फीचर्स की वो खास बातें बताने जा रहे हैं जो किसी अन्य फोन में नहीं मिलेगी। 

फर्स्ट लुक में यह एकदम आर्इफोन आैर सैमसंग गैलेक्सी का मिला जुला रुप नजर आता है। इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले है जिसमें काफी पतले बेजेल हैं आैर इसकी बाॅडी सिंगल मैटल की बनी है इसलिए यह काफी मजबूत आैर खूबसूरत लगता है। 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह शानदार है। यह 1.5 GHz आॅक्टाकोर मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 5.1 लॅालीपॅाप आेएस है। इसमें 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा, फुल एचडी स्क्रीन, फिंगरप्रिंट सेंसर आैर 3075 mAh बैटरी जैसे फीचर्स मौजूद हैं। यह फोन काम में लेने पर गर्म नहीं होता आैर इस पर सभी एप्स धड़ाधड़ बिना लैग के खोले जा सकते हैं। 

इस पर आप एसफाल्ट8 आैर डैड ट्रिगर2 जैसे फास्ट गेम्स खेल सकते हैं। इसकी कॅाल क्वालिटी आैर नेटवर्क कनेक्टिविटी शानदार है। इसका फिंगरप्रिंट सेंसर शायद सबसे फास्ट होना चाहिए। फोन काॅल्स, वीडियो, मैसेज, व्हॅाट्सएप आैर गेम्स खेलने के बावजूद इसकी बैटरी बिना चार्ज पूरा दिन आराम से चलती है। 

भारत में इसे खरीदने के लिए आपको लगभग 17990 रुपए खर्च करने होंगे। गौरतलब रहे कि चीनी स्मार्टफोन कंपनी आेप्पो 100 करोड़ के निवेश से नोएडा में स्मार्टफोन बनाने का कारखाना लगाने जा रही है। यहां हर साल एक करोड़ स्मार्टफोन बनाए जाएंगे। यह अगस्त में आॅपरेशनल होगी।

 
 

Related Articles

Back to top button