इंग्लैंड को हरा आस्ट्रेलिया ने एशेज में कायम की बढ़त
ब्रिस्बेन : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को ब्रिस्बेन टेस्ट में दस विकेट से हरा कर एशेज सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को केवल 195 रनों पर समेट दिया। इसके बाद मिले 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 173 रन बना कर यह मुकाबला जीत लिया। अपना पहला मैच खेल रहे कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने नाबाद 82 और उप-कप्तान डेविड वॉर्नर ने नाबाद 87 रनों की पारी खेली। बैनक्रॉफ्ट ने 182 गेंदों का सामना किया है। उन्होंने अपनी बेहतरीन पारी में दस चौके और एक छक्का लगाया। वहीं वॉर्नर ने 119 गेंदों की पारी में 10 चौके जड़े हैं।
इससे पहले, इंग्लैंड दूसरी पारी में 195 रनों पर ढेर हो गई थी। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जो रूट ने सर्वाधिक 51 रन बनाए। मोइन अली ने 40 और जॉनी बेयरस्टो ने 42 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नेथन लियोन ने 3-3 विकेट लिए जबकि पेट कमिंस को एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहली पारी में 302 रनों पर सीमित कर दिया था। कप्तान स्टीव स्मिथ (141) की शतकीय पारी के दम पर 328 बनाते हुए 26 रनों की बढ़त ले ली थी। इसके बाद उसने इंग्लैंड को दूसरी पारी में जल्दी समेट दिया। कप्तान स्टीव स्मिथ को ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया।