टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

इंग्लैंड ने भारत को पस्त कर आठ विकेट से जीत सीरीज 2-1 से अपने नाम की

इंग्लैंड ने हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में मंगलवार को पहले गेंद और फिर बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत को पस्त कर आठ विकेट से जीत सीरीज 2-1 से अपने नाम कर मेहमानों के लगातार सीरीज जीतने के क्रम पर फुल स्टॉप लगा दिया। कप्तान विराट कोहली के अर्धशतक की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के सामने 256 रन बनाकर जीत के लिए 257 रनों का लक्ष्य रखा। कोहली ने 71, जबकि ओपनर शिखर धवन ने 44 रन और विकेटकीपर महेंद्र सिंह ने 42 रन का योगदान दिया।

इंग्लैंड की कसी हुई गेंदबाजी के बाद भी भारतीय टीम मंगलवार को यहां हेडिंग्ले मैदान पर  तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप रहे। 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को शुुरुआत ताबड़तोड़ रही। लेकिन शार्दुल ने भारत को बेयरस्टो के रूप में पहला विकेट दिलाया। फिर दूसरा विकेट धौनी के रनआउट ने दिलवाया लेकिन उसके बाद रूट और मॉर्गन ने मैच पर पकड़ बना ली मध्‍यक्रम के बल्‍लेबाज जो रूट (100 रन, 120 गेंद,10 चौके ) और कप्‍तान इयोन मोर्गन (88 रन, 108 गेंद, नौ चौके और एक छक्‍का ) की शानदार पारियों और दोनों के बीच हुई 186 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत इंग्‍लैंड के लिए राह आसान हो गई।

Related Articles

Back to top button