इंटरनेट पर वायरल 9 सबसे ज्यादा तस्वीरें, इनको देखने के बाद हंस-हंस के हो जायेंगे पागल

इन तस्वीर को लेने वाले की तारीफ की जाये या जिसकी तस्वीर है उसकी. इसके अलावा कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं जो बहुत ही फनी होती हैं. इन तस्वीरों को देखते ही आपकी हंसी छूट जाती है. आप समझ नहीं पाते कि तस्वीर लेने की टाइमिंग सही थी या लेने वाले का क्रिएटिव दिमाग. व्यक्ति अपने जीवन में तरह-तरह की समस्याओं का सामना करता है और उसे इन समस्याओं से लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए. वह ऐसा तभी कर सकेगा जब वह स्वस्थ होगा और उसका मन प्रसन्न रहेगा.चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.
इस चेतवानी को दुनिया का हर व्यक्ति सीरियसली लेता है
इन मैडम जी को तो 21 तोपों की सलामी देना बनता है
पापा की परी को परी दिखने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है
मैंने यमराज की आंखों में गरम मसाला झोंक दिया है
अब तक तो पैसों के बारे में सुना था, अब तो लोग बीवी भी वापस नहीं दे रहे
ऐसा कौन करता है भाई?
हमारा प्यार सच्चा है, देखो! हम मैचिंग-मैचिंग पहनते हैं
आप क्या लेना पसंद करेंगे विराट या अनुष्का?
इसलिए कहा जाता है इंग्लिश सीखने के बाद स्कोप बढ़ जाता है
 
 












