इंटीग्रेटेड चैंबर्स आॅफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज ने दिया आर्यकुल को सर्वश्रेष्ठ कालेज का अवार्ड
लखनऊ : इंटीग्रेटेड चैंबर्स आॅफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज दिल्ली द्वारा आर्यकुल कालेज आॅफ फार्मेसी एण्ड रिसर्च, लखनऊ के चेयरमैन सशक्त सिंह को वर्ष 2018 के शिक्षा उत्कृष्टता सम्मेलन का उद्यमी पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार प्रो. अजय कुमार (नेशनल सेक्रेट्ररी आई.सी.सी.आई), प्रो. ए.पी. मित्तल (मेम्बर सेक्रेटरी, ए.आई.सी.टी.ई.) एवं सांसद जेपी यादव द्वारा प्रदान किया गया। साथ ही इसी सम्मेलन में आर्यकुल कालेज आॅफ फार्मेसी, लखनऊ को उत्तर भारत के सर्वश्रेष्ठ कालेज का पुरस्कार भी प्रदान किया गया। पुरस्कार पाने बाद श्री सिंह ने कहा कि मुझे खुशी है कि फार्मेसी शिक्षा के क्षेत्र में नित-प्रतिदिन रोजगार की संभावनायें बढ़ रही हैं।
लखनऊ फार्मेसी शिक्षा के क्षेत्र के हब के रूप में विकसित हो रहा है। इसी के साथ श्री सिंह ने कहा कि इस पुरस्कार के असली हकदार आर्यकुल कालेज के शिक्षक एवं कर्मचारी है। जिनके कडी मेहनत के फलस्वरूप विद्यालय को आज यह मुकाम हासिल हुआ है। श्री सिंह को पुरस्कृत किये जाने पर कालेज के शिक्षकों ने बधाई दी है। दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रो. अजय कुमार नेशनल सेके्रट्ररी व निदेशक आईटीएस गु्रप, प्रो.एपी मिततल मेम्बर सेक्रेटरी एआईसीटीसी, शलिल कुमार उपाध्यक्ष आईसीसीआई, प्रो.एन.के. सिन्हा कुलपति हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय, अन्नत सोनी चान्सलर ए.के.एस. विश्वविद्यालय, कुंवर शेखर विजेन्द्र चान्सलर शोभित विश्वविद्यालय, रंजीत मदान सीईओ एनएसडीसी, पंजाब भाजपा नेता गुरजीत सिंह, सांसद राज कुमार शर्मा, सांसद जेपी यादव समेत कई लोग उपस्थि रहे।