व्यापार
इंडिगो प्रतिदिन एक हजार उड़ान भरकर बनी नंबर वन
नई दिल्ली (एजेंसी)। देश की प्रमुख विमान सेवा कंपनी इंडिगो प्रतिदिन 1000 भरकर देश की पहली कंपनी बन गई है। एक और ए-320 निओ विमान हासिल करने के साथ ही उसके बेड़े में 150 विमानों वाली भी वह देश की पहली एयरलाइन बन गई है। इंडिगो ने बताया कि उसने ये दोनों मुकाम शनिवार को हासिल किए।
शनिवार को ही उसे 31वां ए-320 निओ विमान भी प्राप्त हुआ। इसके साथ ही उसके बेड़े में विमानों की कुल संख्या बढ़कर 150 पर पहुंच गई। कंपनी ने बताया कि 22 दिसम्बर से विजयवाड़ा के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। विजयवाड़ा के लिए और वहां से उड़ानों का परिचालन 2 मार्च से शुरू होगा। विजयवाड़ा के लिए वह चेन्नई, बेंगलूर और हैदराबाद से ए.टी.आर.-600 विमानों का इस्तेमाल करेगी। उसने 21 दिसम्बर को एटीआर-600 विमानों का पहला परिचालन हैदराबाद-मेंगलूर मार्ग पर शुरू किया है।