नई दिल्ली: दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में इंडियन ऑयल की पाइपलाइन में छेद कर बड़े पैमाने पर पेट्रोलियम पदार्थ की चोरी का मामला सामने आया है। मथुरा के तेल शोधक कारखाने से जालंधर तक जाने वाली इस पाइपलाइन को उत्तम नगर के पास विपिन गार्डन इलाके में पेट्रोलियम पदार्थ की चोरी करने वाले एक गैंग ने कबाड़ी की दुकान के नाम पर एक प्लॉट किराये पर लिया और फिर सुरंग बनाकर पेट्रोलियम पदार्थ चोरी करनी शुरू कर दी।
इंडियन ऑयल के इंजीनियर को जब विपिन गार्डन के पास पाइपलाइन में प्रेशर कम लगा, तो चेक करने आए, लेकिन उस वक्त पता नहीं चला। पुलिस ने बताया कि इंडियन ऑयल की इंस्पेक्शन की टीम वहां दुबारा आई और पास में लगे प्रेशर मीटर को जब चेक किया और उस प्लॉट को जब देखा तो वो सन्न रह गए, क्योंकि उस प्लॉट के अंदर एक कुआं था, जिसमें पेट्रोलियम पदार्थ भरा था।
उत्तम नगर पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने देखा कि प्लॉट के अंदर से 15 फीट गहरी सुरंग बनी हुई है और उस पाइपलाइन से ऑयल निकाला जा रहा है। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।