व्यापार

इंडियन ऑयल को बीएमएल मुंजाल पुरस्कार

io नयी दिल्ली।  सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड को वर्ष 2014 के लिए प्रशिक्षण  अनुभव और विकास के जरिये व्यावसायिक क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिये प्रतिष्ठित बीएमएल मुंजाल पुरस्कार दिया गया।  इंडियन ऑयल की ओर से चेयरमैन आऱएस़ बुटोला ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।  इंडियन ऑयल को सार्वजनिक उपक्रम श्रेणी में यह पुरस्कार दिया गया। फाच्र्युन ग्लोबल-500 सूची में शामिल इंडियन ऑयल ने प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ाने के लिये प्रशिक्षण  अध्ययन और विकास को मुख्य जरिया बनाया।  बुटोला ने इस अवसर पर कहा कि पिछले दो दशक में कारपोरेशन की रिफाइनरी क्षमता 100 प्रतिशत  विपणन में उत्पाद मात्रा 100 प्रतिशत और पाइपलाइन क्षमता में 200 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है। उन्होंने कहा कि श्रमबल उत्पादकता में लगातार वद्धि का श्रेय प्राथमिक तौर पर कंपनी द्वारा अनुभव एवं विकास प्रयासों को जाता है और इसके अलावा रिफाइनिंग प्रौद्योगिकी और व्यापक स्तर पर आटोमेशन प्रयासों का भी इसमें योगदान रहा है।  बीएमएल मुंजाल पुरस्कार हीरो समूह के चेयरमैन और पदम भूषण पुरस्कार से सम्मानित डा़ बजमोहन लाल मुंजाल के नाम पर है। मुंजाल ने बहुत ही तंगहाली से उठकर अरबों डालर का व्यावसाय खड़ा किया। पुरस्कार के इस नौंवें संस्करण में सार्वजनिक क्षेत्र  निजी क्षेत्र :विनिर्माण: और निजी क्षेत्र :सेवा क्षेत्र: तीन श्रेणियों में पुरस्कार दिया गया।

Related Articles

Back to top button