इंद्राणी के बेहोश होने का रहस्य गहराया, लैब, अस्पताल की रिपोर्ट अलग-अलग
मुंबई (4 अक्टूबर):हाई प्रोफाइल शीना बोरा हत्याकांड में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के बेहोश होने को लेकर रहस्य और गहरा गया है। दरअसल जे.जे अस्पताल के डॉक्टरों ने दवाइयों के ओवरडोज लेने की वजह से इंद्राणी की तबीयत खराब होने की बात कही है। वहीं सूत्रों के मुताबिक फोरेंसिक लैब ने दवाइयों के ओवरडोज को सिरे से नकार दिया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट आज जारी होगी।
जेजे अस्पताल अभी भी इस थ्योरी पर कायम है कि इंद्राणी की तबीयत दवाइयों के ओवरडोज लेने से ही बिगड़ी। दरअल इंद्राणी को जेल में मिर्गी के दौरे भी आए थे जिसके बाद ही डिप्रेशन की दवाई जेजे अस्पताल के डॉक्टर्स ने ही प्रिसक्राइब की थी। प्रिसक्रिप्शन के मुताबिक इंद्राणी को मिरतजेपाइन 7.5 एमजी एंटी डिप्रेशन की दवाई दिन में दी जाती थी और इटीजोलाम 5 एमजी शाम को दी जाती थी।
जेजे अस्पताल ने FSL जांच के लिए इंद्राणी के यूरीन सैंपल, ब्लड सैंपल और स्टोमैक वॉश के सैंपल्स भेजे थे। लेकिन अगर सूत्रों की मानें तो FSL की रिपोर्ट ने जेजे अस्पताल की ओवरडोज की थ्योरी को सिरे से नकार दिया है।