इंपोर्ट ड्यूटी के लिए भारत ने अमेरिका को डब्ल्यूटीओ में घसीटा
नई दिल्ली : भारत ने अमोरिका को ऐल्युमिनियम और स्टील पर इंपोर्ट ड्यूटी लगाए जाने के मुद्दे पर विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में घसीटा है। भारत ने कहा है कि इन उत्पादों पर आयात शुल्क लगाने के अमेरिका के फैसले से उसका निर्यात प्रभावित होगा। अमेरिका का यह कदम वैश्विक व्यापार नियमों के अनुपालन के तहत नहीं है। अधिकारी ने कह , अमेरिका द्वारा कुछ इस्पात और ऐल्युमिनियम उत्पादों पर आयात शुल्क लगाए जाने के मुद्दे पर भारत ने डब्ल्यूटीओ के तहत विवाद निपटान में मामला दायर किया है। भारत ने मामले में अमेरिका के साथ बातचीत पर जोर दिया है। भारत ने कहा है कि विचार-विमर्श किसी भी विवाद के निपटान का पहला कदम हे। यदि दोनों देश बातचीत के बाद किसी आपसी सहमति पर नहीं पहुंच सके तो उसके बाद भारत डब्ल्यूटीओ विवाद निपटान समिति से मामले पर गौर करने को कहेगा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बीते 9 मार्च को इस्पात और ऐल्युमिनियम के आयात पर भारी शुल्क लगा दिया था। ट्रम्प के इस कदम से वैश्विक व्यापार युद्ध छिड़ने की आशंका दुनिया में पैदा हो गई। ट्रम्प ने दो आदेशों पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें इस्पात उत्पादों के आयात पर 25 प्रतिशत और ऐल्युमिनियम आयात पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाया गया। हालांकि कनाडा और मेक्सिको को इन उत्पादों पर आयात शुल्क से छूट दी गई।