व्यापार

इंफोसिस का लाभ तिमाही आधार पर घटा

infosysबेंगलुरू । सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस का शुद्ध लाभ मौजूदा कारोबारी साल की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 3.5 फीसदी कम रहा हालांकि यह साल-दर-साल आधार पर 21.6 फीसदी अधिक है। कंपनी ने यह जानकारी बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को भेजी गई नियमित सूचना में दी। मौजूदा कारोबारी साल की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2 886 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की कुल आय भी आलोच्य अवधि में तिमाही-दर-तिमाही आधार पर ०.8 फीसदी कम रही जबकि साल-दर-साल आधार पर यह 13.3 फीसदी अधिक है। कंपनी की कुल आय 12 77० करोड़ रुपये रही। अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग मानक (आईएफआरएस) के तहत शुद्ध लाभ 48.2 करोड़ डॉलर रहा। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर यह एक फीसदी कम जबकि साल-दर-साल आधार पर यह 15.3 फीसदी अधिक है। कुल आय 2.13 अरब डॉलर रही जो साल-दर-साल आधार पर 7.1 फीसदी और तिमाही-दर-तिमाही आधार पर दो फीसदी अधिक है। कंपनी ने मौजूदा कारोबारी साल में अपना आय वृद्धि का अनुमान डॉलर मूल्य में 7-9 फीसदी पर बरकरार रखा। यही अनुमान अप्रैल में भी जारी किया गया था। कंपनी के सेवानिवृत्त होने जा रहे मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.डी. शिबुलाल ने यहां शुक्रवार का आईएएनएस से कहा ‘‘हमने डॉलर मूल्य में आय का अनुमान 7-9 फीसदी बरकरार रखा है क्योंकि गत तिमाही में कारोबारी माहौल में कोई बदलाव नहीं हुआ।’’ कंपनी ने रुपये राशि में आय वृद्धि का अनुमान 5.6-7.6 फीसदी रखा है।

Related Articles

Back to top button