व्यापार

इंफोसिस को दिसंबर तिमाही में हुआ 3,708 करोड़ का मुनाफा

infosys_2017113_10039_13_01_2017नई दिल्ली। शुक्रवार को इंफोसिस की ओर से जारी किए गए तीसरी तिमाही के नतीजों में कंपनी को दिसंबर तिमाही में कुल 3,708 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। कंपनी ने 2.8 फीसदी का मुनाफा दर्ज किया है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 3606 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में इंफोसिस की आय 0.2 फीसदी घटकर 17,273 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में इंफोसिस की आय 17,310 करोड़ रुपये रही है।

इंफोसिस की वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में डॉलर आय 2.9 फीसदी घटकर 251.1 करोड़ डॉलर रही है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में इंफोसिस की डॉलर आय 258.7 करोड़ डॉलर रही थी।

तेजी के बाद दो तिहाई फीसदी लुढ़का शेयर

बेहतर नतीजों के बाद इफोसिस के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा गया था। लेकिन कारोबार के चंद मिनटों में कंपनी का दो तिहाई तक लुढ़क गया। इसके बाद शेयर 7.55 अंकों की गारिवट के साथ 993.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इंफोसिस ने दिन का उच्चतम 1,045 और निम्न 988.40 का स्तर छुआ। वहीं, इंफोसिस का 52 हफ्तों का उच्चतम 1278 और निम्न स्तर 900 रहा है।

कंपनी ने रेवेन्यू गाइडेंस घटाई

पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि कंपनी का रेवेन्यू गाइडेंस 9 फीसदी रहेगा, लेकिन इसे घटाकर 8.8 फीसदी कर दिया गया है। आईटी फर्म ने रेवेन्यू गाइडेंस 8.4 फीसदी से 8.8 फीसदी दिया है।

 

Related Articles

Back to top button