इंफोसिस चीफ ने वीजा विवाद से छुटकारे का यह बताया तरीका
एजेन्सी/ बेंगलुरु: वीजा से जुड़े मुद्दों पर बहस को ‘शब्दाडंबर’ करार देते हुए इन्फोसिस के प्रमुख विशाल सिक्का ने कहा कि कंपनी जितना संभव हो ‘वीजा मुद्दे से आजाद’ बनने के लिए काम कर रही है और ज्यादा से ज्यादा स्थानीय लोगों को नियुक्त करेगी।
सिक्का ने कहा, ‘हमारी राय वीजा से आजाद होने, स्थानीय भर्तिंया करने की है। मैं खुद अमेरिका में स्थानीय भर्ती हूं। अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और दूसरी अन्य जगहों पर हजारों लोग हैं, जिन्हें हमने स्थानीय स्तर पर भर्ती किया है।’ उन्होंने कहा कि कंपनी जितना संभव हो सके इस वीजा मामले से खुद को आजाद करने की कोशिश कर रही है।
इंफोसिस प्रमुख ने कहा, ‘मेरा मानना है कि हमारे लिए इसे हासिल करना संभव है।’ सिक्का ने उचित प्रतिभाओं के विकास को महत्वपूर्ण करार देते हुए कहा कि बीते दशकों में वीजा पर बहुत अधिक निर्भरता रही है।