इक्वाडोर: भूकंप के 13 दिन बाद मलबे से जिंदा निकला 72 साल का बुजुर्ग
एजेंसी/ दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर में आए भीषण भूकंप के लगभग 15 दिन बाद बचाव और राहत कर्मियों ने एक बुजुर्ग को मलबे से सुरक्षित निकाला है. मलबे से जिंदा निकाला गया ये शख्स 72 साल का है. शनिवार को वेनेजुएला ने अपने ऑफिशियल वेवसाइट पर इसकी घोषणा की.
तबाही में 660 लोगों की हुई थी मौत
वेनेजुएला के क्विटो स्थित दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि इक्वाडोर के दौरे पर आए वेनेजुएला के खोजी दल ने मैनुअल वास्केज का पता लगाया. वह 7.8 तीव्रता के भीषण भूकंप के बाद से मलबे में दबे थे. बता दें, इस भूकंप से आए तबाही में 660 लोगों की मौत हो गई थी.
अस्पताल में भर्ती हैं वास्केज
दूतावास ने कहा, ‘खोजी दल ने पाया कि वास्केज मनाबी प्रांत में शुक्रवार को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त एक इमारत से आवाज दे रहे थे. उस समय यह दल ढांचागत समस्याओं का निरीक्षण कर रहा था. वास्केज को सांस की समस्या हो रही है. फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इक्वाडोर में कब आया भूकंप
इक्वाडोर में बीते 17 अप्रैल को पश्चिमी समुद्र तट के नज़दीक 7.8 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया. इस भूकंप के बाद सूनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस हादसे पर शोक जताया था. उन्होंने कहा था, ‘उम्मीद करता हूं कि हादसे में घायल हुए लोग जल्द स्वस्थ हो जाएंगे और भूकंप में संपत्ति और दूसरे नुकसान कम हुए होंगे.