इजाद हुआ कैंसर का टीका, पीडि़त महिला पर हुआ प्रयोग
कैंसर के खिलाफ लड़ाई में वैज्ञानिकों के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। यह है कैंसर का टीका, जिसे एक महिला को कैंसर से बचाने के लिए पहली बार लगाया गया…
इस वैक्सीन में एक खास तरह का प्रोटीन एन्जाइम होता है जो कैंसर सेल्स को तोड़ कर खत्म कर देता है। वैज्ञानिकों का कहना कि इस इन्जेक्शन से ऐसी एेन्टीबॉडीज बनेंगी जो प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत बनाएंगी। इस वैक्सीन को हाल ही इजाद किया गया है।
35 साल की ब्रिटिश महिला केली पॉटर को यह टीका लगाया गया। जिसे एडवांस सर्वाइकल कैंसर से पीडि़त होना पाया गया था। केली को ये टीका लगाने के लिए ट्रायल के 30 लोगों की लिस्ट में शामिल किया गया। साथ ही इन मरीजों को कीमोथैरेपी के जरिए भी इलाज किया जाएगा।
केली को लंदन के गाइज अस्पताल में 9 फरवरी को ये टीका लगाया गया। कैंसर से लड़ रही केली का कहना है कि टीका लगने के बाद वे पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं। वैज्ञानिकों का दावा है कि इस वैक्सीन की सफलता के बाद कैंसर का इलाज और आसान हो जाएगा।