राज्य

इटली में तबाही का भयावह मंजर

earth-quake-in-italy_1472201597बुधवार को इटली में आए भूकंप में करीब 250 लोग मारे गए है। इटली में आए भूकंप में इसके तीन पुराने शहर तबाह हो गए हैं। वहां अब भी बचाव कार्य चल रहा है और मलबे में फंसे लोगों की तलाश की जा रही है।

ड्रोन कैमरे से ली गई पेसकारा डेल ट्रॉटो में हुई बर्बादी की तस्वीर। इटली में भूकंप के मलबे में अब भी दर्जनों लोगों के फंसे होने की आशंका है।

 भूकंप के बाद भी अमोटरीचे शहर में कई आफ्टरशॉक्स महसूस किए गए। भूकंप से सबसे ज्यादा तबाही इसी शहर में हुई है।

 इस भूकंप में अमोटरीचे शहर का पुराना हिस्सा तबाह हो गया, जबकि तस्वीर में दाहिनी तरफ मौजूद शहर के नए हिस्से पर इसका कोई असर नहीं दिखता है।

 इस भूकंप का केंद्र रोम से 170 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्व का नोरचा शहर था। यह एक विज्ञापन हैं , अगली स्लाइड देखने के लिए क्लिक करें अमोटरीचे का ऐतिहासिक केंद्र इस भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ।

Related Articles

Back to top button