पर्यटन
इन 10 देशों में घूमने और ड्राइविंग का मजा लें अपने इंडियन लाइसेंस के साथ

विदेशों की स्मूथ सड़कों पर ड्राइविंग का मजा लेना चाहते हैं लेकिन अपने इंडियन लाइसेंस को लेकर सोच में पड़े हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। ऐसे कई सारे देश हैं जहां आप अपने इंडियन लाइसेंस के साथ कार और बाइक ड्राइव कर सकते हैं। जानते हैं यहां के कायदे-कानून के बारे में…नियम- यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस इंग्लिश में बना है तो अमेरिका में आप भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस से एक साल तक कार ड्राइव कर सकते हैं। अगर ऐसा नहीं है तो आपको इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट बनवाना पड़ेगा। इसके अलावा I-94 फॉ
र्म अपने पास रखना होगा, जिसमें आपके यूएस में एंटर करने के डेट लिखी होनी चाहिए।
र्म अपने पास रखना होगा, जिसमें आपके यूएस में एंटर करने के डेट लिखी होनी चाहिए।
नियम- साउथ अफ्रीका में इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ 1 साल तक कार ड्राइव कर सकते हैं। इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस इंग्लिश में होना चाहिए। इसमें आपकी फोटो और साइन होना सबसे जरूरी है।

नियम- इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ न्यूजीलैंड में भी बेफ्रिक 1 साल तक कार ड्राइव कर सकते हैं। ड्राइव करने वाले की उम्र 21 साल से अधिक होनी चाहिए। यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस इंग्लिश में नहीं है तो एंबेसी से न्यूजीलैंड ट्रांसपोर्ट एजेंसी से ट्रांसलेट कराना होता है।

नियम- इंग्लैंड में इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ लगभग 1 साल तक कार ड्राइव कर सकते हैं। हालांकि, यहां सिर्फ आप छोटी कार और बाइक ही अपने लाइसेंस से चला पाएंगे। यूके को कार ड्राइव के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है।

नियम- फिनलैंड के सड़कों पर ड्राइव करने के लिए इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस 6 महीने तक चलेगा।


