अजब-गजब

इन 7 फिल्मों में दिखाया गया शारीरिक संबंध असली था!

MUMBAI:- अब तक हम यही सोचते आए हैं कि कम से कम मेनस्ट्रीम सिनेमा में शारीरिक संबंध असल में नहीं शूट किया जाता, लेकिन ये फिल्में हमारे इस भ्रम को तोड़ देंगी। क्लिक करके देखिए इस लिस्ट में और कौन-कौन फिल्में हैं…

2015 की फ्रेंच फिल्म है ‘लव’। इसमें जितने भी लव मेकिंग सीन थे, सब असली थे। मतलब कलाकारों ने सच में एक-दूसरे के साथ शारीरिक संबंध बनाया था।

जापानी मूवी ‘इन द रेल्म ऑफ सेंसेज’ की कहानी एक साइको किलर लेडी की है, जो अपने पार्टनर को शारीरिक संबंध बनाने के बाद मार देती है।

इटली की मशहूर अभिनेत्री और फिल्म मेकर आसिया अर्जेंतो की लाइफ पर बनी फिल्म फिल्म ‘स्कारलेट दीवा’ के लव मेकिंग सीन असली थे।

फिल्म ‘पिंक फ्लमिंगोज’ अपने समय के हिसाब से इतनी बोल्ड थी कि 1972 में इसकी रिलीज पर रोक लगा दी गई थी।

अगर आपको लगता है कि सिर्फ बाहर के देशों में ही ऐसी फिल्में बनी हैं तो यह जानकारी आपके लिए ही है। बंगाली फिल्म ‘छत्रक’ में लीड ऐक्टर अनुब्रत बासु ने सच में पाओली के साथ ओरल लव मेकिंग किया था।

2010 में बनी फिल्म ‘गांडू’ को उसके शारीरिक संबंध बनाने वाले सीन्स की वजह से रिलीज नहीं किया जा सका। अनुब्रत बासु ने इस फिल्म में ‘गांडू’ का किरदार अदा किया था।

Related Articles

Back to top button