अद्धयात्मटॉप न्यूज़फीचर्ड

इन जगहों पर न जाएं जूता-चप्पल पहनकर वरना आएगी गरीबी

13-1434195449-color-shoeनई दिल्ली। कहते हैं कि घर के भीतर या भी पवित्र स्थानों पर कभी भी जूता-चप्पल पहनकर नहीं जाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि जूता-चप्पल पहनकर जाने से वहां की पवित्रता भंग होती है। शास्त्रों के मुताबिक घर में भी कुछ ऐसे स्थान होते हैं जहां आपको जूते पहनकर नहीं जाना चाहिए। धर्म शास्त्र के अनुसार अगर उन स्थानों पर आप जूते पहनकर जाते हैं तो आप अनजाने में ही सही पाप के भागीदार बन जाते हैं।
इतनी ही नहीं आपकी इस हरकत की वजह से घर की सुख-शांति भंग होती है और लक्ष्मी आपसे कुपित हो जाती है। घर के आलावा भी कुछ ऐसे पवित्र स्थान होते हैं जहां आपको जूते पहनकर नहीं जाने चाहिए। ऐसा न करने से आप गरीबी को आमंत्रित करते हैं। ऐसे में आपका जानना जरुरी है कि कौन-कौन सी जगहों पर जूते-चप्पल का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
भंग होगी घर की सुख-शांति शास्त्र के मुताबिक आपके घर का वो स्थान जहां आपकी तिजोरी रखी हुई है वहां कभी आपको जूते-चप्पल पहनकर नहीं जाना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप लक्ष्मी को नाराज करते हैं।
रसोई में न पहने जूते-चप्पल शास्त्र के मुताबिक आपको अपने घर के रसोई में कभी भी जूते-चप्पल पहनकर नहीं जाना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप दरिद्रता को आमंत्रित कर रहे हैं। स्टोर रूम के बाहर खोलें जूते भंडार घर यानी की स्टोर रूम घर का वो हिस्सा हैं, जहां देवी अन्नपूर्णा का वास होता है। ऐसे में आपको वहां कभी भी जूते-चप्पल पहनकर नहीं जाना चाहिए।
स्टोर रूम के बाहर खोलें जूते भंडार घर यानी की स्टोर रूम घर का वो हिस्सा हैं, जहां देवी अन्नपूर्णा का वास होता है। ऐसे में आपको वहां कभी भी जूते-चप्पल पहनकर नहीं जाना चाहिए।
नदीं के पास चमड़े का न करें प्रयोग हिंदू धर्म में नदी को देवी स्वरूप माना गया है। ऐसे में आपको नदी में जूते-चप्पल अथवा चमड़े से बनी चीजें पहनकर नहीं जाना चाहिए।

मंदिर में रखें खास ख्याल घर के मंदिर में अथवा उसके आस पास जूते-चप्पल पहनकर घर में घुमते हैं तो उनका अपमान होता है।

Related Articles

Back to top button