इन तस्वीरों को देखकर आपको भी इस भीषण गर्मी में महसूस होगा, “ठंडा-ठंडा कूल-कूल”
एजेंसी/मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में इस इस वक्त सूरज आग उगल रहा है. अधिकांश जगहों पर पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. ऐेसे में यदि मौसम मेहरबान हो जाए और यू-टर्न लेकर आसमान से तपिश की जगह ओले बरसाने लगे तो वाकई में यह अद्भुत अहसास होगा.
ऐसा ही कुछ शनिवार की दोपहर को हुआ, जब एक शहर अचानक बादलों के आगोश से घिर गया. कुछ ही देर में वहां बारिश के साथ ओले भी बरसने लगे.
यह नजारा मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के पवई शहर में देखने को मिला. जहां भीषण गर्मी की वजह से परेशानी झेल रहे लोगों को आंधी, बारिश और ओले गिरने की वजह से कुछ देर के लिए राहत मिली.
एक दिन पहले सतना जिले के अमरपाटन भी इसी तरह तेज बारिश के बाद ओले गिरे थे. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, स्थानीय स्तर पर कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से कई बार इस तरह गर्मी के मौसम में बारिश और ओले गिरते है.