जीवनशैली

इन महिलाओं में कम होता है डायबिटीज का खतरा

जीवन में पॉजिटीव रहना बहुत जरूरी है, क्योंकि पॉजिटिव और शांत रहकर आप किसी भी समस्या का हल निकाल सकते हैं. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आपका पॉजिटिव स्वभाव आपको कई गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रख सकता है. जी हां, हाल ही में हुई स्टडी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जो महिलाएं पॉजिटिव अप्रोच के साथ अपना जीवन गुजारती हैं, उनमें टाइप-2 डायबिटीज होने का खतरा बहुत कम होता है. यह दावा मेनॉपॉज के बाद महिलाओं पर की गई स्टडी में किया गया है.

इन महिलाओं में कम होता है डायबिटीज का खतरा बता दें, इस स्टडी में लंबे समय तक चली स्टडी वूमेन हेल्थ इनिशिएटिव (Women’s Health Initiative) के आंकड़ों को इस्तेमाल किया गया है. यह स्टडी मेनॉपॉज जर्नल में प्रकाशित की गई है. इस स्टडी में 1,39,924 ऐसी महिलाओं को शामिल किया गया, जिन्हें शुरुआत में डायबिटीज की बीमारी नहीं थी. लेकिन 14 वर्षों के भीतर डायबिटीज के लगभग 19,240 मामले दर्ज किए गए.

स्टडी के दौरान पॉजिटिव स्वभाव और नेगेटिव स्वभाव वाली महिलाओं की तुलना की गई. नॉर्थ अमेरिका मेनॉपॉज सोसाइटी (NAMS) के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर जोअन पिंकर्टन ने बताया, किसी भी व्यक्ति का व्यक्तित्व जीवनभर एक समान ही रहता है. यही कारण है कि नेगेटिव स्वभाव वाली महिलाओं को पॉजिटिव स्वभाओं वाली माहिलाओं के मुकाबले डायबिटीज का खतरा अधिक होता है.

उन्होंने आगे बताया कि महिलाओं के व्यक्तित्व से हमें ये जानने में मदद मिलेगी कि उन्होंने डायबिटीज होने की कितनी संभावना है. स्टडी के नतीजों में यह भी सामने आया कि मेनॉपॉज के बाद नेगेटिव स्वाभाव और डायबिटीज होने का गहरा संबंध है.

Related Articles

Back to top button