जीवनशैली

इन राशियों के व्यक्ति प्यार में देते है धोखा, देखें कहीं आप भी तो नही करते है इनसे प्यार

आज के समय में प्यार का रिश्ता काफी नाजुक डोर से बंधा होता है. लेकिन पहले प्यार की डोर काफी मजबूत थी जिसका उदाहरण हम लैला मजनू, हीर राँझा, सोनी महिवाल के प्यार के किस्सों को सुनकर जान सकते है. लेकिन आज के समय में प्यार तो हर किसी को हो जाता है लेकिन निभ्या हर कोई नहीं पाता है. सच्चा प्या बहूत काम अब देखने को मिलता है. प्यार के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए एक दूसरे पर भरोसा होना बहूत जरुरी होता है. प्यार में कभी-कभी रिश्ता थोड़ा उलझन थोड़ा परेशां हो जाता है जिस वजह से प्यार की डोर टूट जाती है. कई बार प्यार में कोई गारंटी नहीं होती है कि आपका पार्टनर कब आपको धोखा दे देगा.

इन राशियों के व्यक्ति प्यार में देते है धोखा, देखें कहीं आप भी तो नही करते है इनसे प्यारजब व्यक्ति को प्यार होता है तो उसे हर तरफ सिर्फ प्यार ही प्यार दिखता है. अच्छा-बुरा, सही-गलत कुछ भी समझ से परे होता है. हम ऐसे में किसी भी व्यक्ति की प्रवृति के बारे में उसकी राशि से बहुत कुछ पता लगा सकते है.

मिथुन राशि

मिथुन राशि के व्यक्ति अधिक ऊर्जावान होते हैं जिस कारण किसी भी काम में बहुत दिन तक करना उन्हें अच्छा नहीं लगता है. इस राशि वाले कुछ नया करने के लिए तत्पर होते हैं. यही कारण है की मिथुन राशि वाले ज्यादा दिन तक किसी भी एक रिश्ते में भी टिक नहीं पाते है.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के लोगों में यौन सम्बन्ध के प्रति बहूत ज्यादा ही उत्तेजना होती है. यह फ्लर्ट करने में भी किसी से काम नहीं होते हैं. इस राशि के व्यक्तियों के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होता है अपनी शारीरिक जरुरतों को पूरा करना होता है. फिर वह किसी भी तरीके हो. यदि आप वृश्चिक राशि वाले साथी के साथ समर्पित रहे तो उनकी यौन सम्बन्ध की भूख को मिटाते रहिए.

धनु राशि

धनु राशि वालो को भी वाइल्ड यौन सम्बन्ध बनाना बहुत पसंद होता है. यह यौन सम्बन्ध के लिए काफी जिज्ञासु प्रवृति के होते हैं.इन राशियों वालो को वर्तमान में जीना बहूत पसंद होता है. कल की चिंता करने वाले यह नहीं होते. यदि आपको अपने साथी को बांध कर रखना है तो उन्हें स्पेस दें और अपने तक आने का इंतजार करें.

सिंह राशि

सिंह राशि वालों की दुनिया ही विचित्र रहती है इन्हे दुनिया में रहने वाला हर जीव-जन्तु अपने आस-पास घुमते रहना चाहिए. ये हमेशा अटेंशन चाहने हैं. यदि इन्हे लगता है कि कोई उनको भाव नहीं दे रहा है तो वो उसे पा कर ही रहते है. आत्मविश्वास की इनमे कमी नहीं होती है. यदि आप उन्हें अपने प्यार का अहसास कराएं और उन्हें इस बात का भरोसा दिलाये की आपकी दुनिया सिर्फ वो हैं तो फिर देखिए कैसै वो जीवन भर आपके साथ रहते हैं.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वाले व्यक्ति अधिकतर बुद्दिमान, मनमौजी किस्म के होते है. यह खुले विचारों होने के साथ ज्यादा ही मददगार होते हैं. यह व्यक्ति प्यार में हद से गुजर जाते हैं. लेकिन अगर इन्होंने अपना रिश्ता तोड़ने का मन बना लिया तो यह पीछे मुड़कर नहीं देखते.याद रहे आप भी किसी कुंभ राशि वाले से प्यार करते है तो सिर्फ एक ही काम करें कि उसे कहीं और जाने का कभी मौका ही न दें.

मेष राशि

इन राशि वालों का प्यार में अपने साथी को धोखा देना अंतिम पड़ाव होता है. वैसे तो ये रिश्ते में कभी धोखा नहीं देते है लेकिन इन राशि वालो को बोरियत जहर समान लगती है. यदि इन्हें रिश्ते में भी बोरियत महसूस होने लगे तो पुराना रिश्ता ही क्यों न हो ये तोड़ने में ज़रा भी हिचकिचाते नहीं हैं. यदि आप मेष राशि वालो से प्यार करते है तो कभी भी उन्हें बांधने की कोशिश मत कीजिएगा.

Related Articles

Back to top button