
अपनी ड्रेस को शोकेस करने के लिए सिलेब्रिटीज के लिए रेड कारपेट सबसे सही माध्यम है. हर एक सिलेब रेड कारपेट पर अपनी ड्रेस के नजरिए हर किसी की निगाहें अपनी ओर खींचने की जुगत में जुटा नजर आता है. यही वजह है कि अपने स्टाइल को सबसे अलग दिखाने की कोशिश में कुछ हस्तियां रेड कारपेट पर चौंका देने वाले स्टाइल में उतरतीं हैं. तस्वीरों में देखें जानी मानी हस्तियों की अजीबो गरीब ड्रेस:


अटपटी ड्रेस पहनकर लेडी गागा को कंपीटीशन देने वाली कोई है तो वह है सिंगर निकी मिनाज. निकी भी आए दिन किसी ना किसी इवेंट पर अजीब ड्रेसिस में नजर आती हैं.


इस तरह की ड्रेस शायद ही आपने पहले कभी देखी हो. सिंगर लिजी गार्डिनर ने अमेरिकन एक्सप्रेस के क्रेडिट कार्ड से बनी इस ड्रेस को 67वें एनुअल ऑस्कर अवॉडर्स में पहना.

सिंगर बर्जोक की यह ड्रेस आपको कैसी लगी? डक स्टाइल की यह ड्रेस सिंगर ने 73वें एनुअल ऑस्कर अवॉडर्स में पहनी थी.
अमेरिकन एक्टर जॉय विला का यह गाउन डिजान किया है आंद्रे सोरिआनो क्रिएशन द्वारा. एक्ट्रेस ने यह गाउन इस साल आयोजित ग्रैमी अवॉडर्स में पहना था.

रशियन सिंगर साशा ग्राडिवा के इस अंदाज ने सबकी निगाहें अपनी ओर खिंची. यही वजह है कि उनके इस अंदाज को हर किसी ने अपने कैमरे में कैद करना चाहा.