इबोला से मरने वालों की संख्या 7000 हुई
टोक्यो। पश्चिम अफ्रीका के तीन इबोला प्रभावित देशों में इस महामारी से मरने वालों की संख्या करीब 7,000 हो चुकी है। यह जानकारी रविवार को एक मीडिया रपट से मिली। एनएचके वर्ल्ड के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ ने अपने ताजा आंकड़े में कहा है कि गत मंगलवार तक इबोला से बुरी तरह प्रभावित तीन देशों -लाइबेरिया, सिएरा लियोन और गिनी- में इस महामारी की चपेट में आने वालों या संदिग्धों की संख्या 16,169 तक पहुंच गई है और इसमें से 6,928 की मौत हो चुकी है। मृतकों की संख्या इससे पहले जारी आंकड़े की अपेक्षा 1,200 अधिक है। इसमें 1,100 से अधिक मृतक अकेले लाइबेरिया के हैं। संख्या में इसलिए वृद्धि हुई, क्योंकि कई मृतकों को पहले के आंकड़े में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन ताजा आंकड़े में उन्हें शामिल किया गया है। खास बात यह है कि मृतकों की ताजा संख्या सिर्फ तीन देशों की है, जबकि अन्य देशों में भी इबोला के कारण मौतें हुई हैं। जिन देशों में इबोला के कारण या संदिग्ध तौर पर इस बीमारी के कारण मौतें हुई हैं, उनमें नाइजीरिया, माली और अमेरिका भी शामिल हैं। एजेंसी