इराक आईएस के खिलाफ वैश्विक मुहिम को कमजोर करने में लगा है ; तुर्की
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
संयुक्त राष्ट्र:तुर्की ने आरोप लगाया है कि इराक कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को कमजोर कर रहा है । तुर्की ने कहा कि उत्तरी इराक में तुर्की सैनिकों की तैनाती के बारे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शिकायत करके इराक आईएस के खिलाफ वैश्विक मुहिम को कमजोर करने में लगा है । इराक के विदेश मंत्री इब्राहीम अल जाफरी ने कल संयुक्त राष्ट्र के 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी और उत्तरी इराक में तुर्की के सैनिकों की तैनाती हटाने की मांग को लेकर प्रस्ताव रखा था ।तुर्की ने आईएस के साथ संघर्ष के लिए इराकी मिलिशिया को प्रशिक्षण देने के मकसद से इसी महीने उत्तरी इराक के बाशिका इलाके में अपने सैनिकों की करीब 150 सैनिकों को तैनात किया है । इनमें से कुछ सैनिको को वापस बुला लिया गया था । हालाकि इराक का कहना है कि अभी सभी सैनिकों को पूरी तरह से नहीं हटाया गया है ।