अन्तर्राष्ट्रीय

इराक में अल-कायदा सुरक्षा बलों के संघर्ष में 4 मरे

irबगदाद। इराक के अंबर प्रांत में रविवार को अल-कायदा और सुन्नी जनजाति के समर्थन वाली इराकी सेना के बीच हुए संघर्ष में चार लोग मारे गए और पांच अन्य घायल हुए। पुलिस सूत्रों और अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
इस बीच प्रांत में जारी हिंसा को देखते हुए कई परिवार अपना-घर बार छोड़कर वहां से पलायन कर चुके हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार एक सूत्र ने बताया कि प्रांत की राजधानी रामादि से 3० किलोमीटर दूर बख्तरबंद वाहन टैंक और हेलीकॉप्टर के साथ सेना ने लगातार चौथे दिन अल-कायदा आतंकवादियों के साथ खलदिया कस्बे में संघर्ष जारी रखा। सूत्र ने बताया ‘‘खलदिया और अल-जजीरा के पास इराकी सेना और अल-कायदा के बीच हुए संघर्ष में तीन बंदूकधारी मारे गए और दो अन्य घायल हुए।’’ सूत्र ने बताया कि खलदिया के पास अल-गिरतन क्षेत्र में हुए संघर्ष में सेना का एक जवान भी मारा गया और तीन सैनिक घायल हुए।

Related Articles

Back to top button