इराक में बम विस्फोट, नौ की मौत
बगदाद (एजेंसी)। इराक में अलग-अलग आतंकवादी हमलों में नौ लोगों की मौत हो गई और 21 घायल हो गए। अनबार प्रांतीय पुलिस के एक सूत्र ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि इराक के पश्चिमी प्रांत अनबार में सोमवार सुबह दो आत्मघाती हमलावरों ने फल्लुजा शहर में एक पुलिस कमांड पर खुद को उड़ा लिया। कुछ हमलावरों ने सुरक्षा गार्डों पर गोलीबारी की। फिर दोनों तरफ से गोलीबारी होने के बाद हमलावर बिजली विभाग की इमारत में घुस गए जहां उन्होंने चार कर्मियों को बंधक बना लिया। घंटों चली मुठभेड़ के बाद इराकी सुरक्षा बलों ने बंधकों को छुड़ा लिया। इस दौरान दो बंदूकधारी मारे गए और दो को गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों ने बताया कि इस घटना के बाद शहर के सभी प्रवेशद्वार बंद कर दिए गए और कर्फ़्यू लगा दिया गया। एक अन्य घटना बदगाद से 120 किलोमीटर उत्तर समारा शहर में हुई जहां सहवा अर्धसैनिक बल की चौकी पर हमला किया गया जिसमें छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और एक अधिकारी सहित 15 अन्य घायल हुए हैं।