इराक में सीरियल बम धमाकों में 56 लोगों की मौत
दस्तक टाइम्स / एजेंसी
दुबई: इराक में गत सोमवार को हुए तीन बम धमाकों में 56 लोगों की मौत हो गई और लगभग 80 घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दियाला प्रांत में शिया बहुल कस्बे खालिस में एक बड़ा कार बम धमाका हुआ जहां 32 लोगों की मौत हो गई और 58 घायल हो गए। यह इलाका पिछले कई महीने से आतंकवादी संगठन इस्लामिक सटेट (IS) के कब्जे में है। उन्होंने कहा कि दूसरा धमाका बसरा से करीब 50 किलोमीटर की दूर अल काुबैर कस्बे में हुआ जिसमें दस लोगों की मौत हो गई । जबकि तीसरा बम धमाके में आठ लोग मारे गए। पुलिस ने कहा कि राजधानी बगदाद में भी एक कार बम धमाका हुआ जिसमें 14 लोगों की मौत हो गयी और 25 घायल हो गए। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने बसरा धमाके की जिम्मेदारी ली है। आईएस के आतंकवादियों ने कई बार शिया इलाकों और सरकारी इमारतों को निशाना बनाया है। चरमपंथी शियाओं को काफीर समझते हैं।