अन्तर्राष्ट्रीय
इराक में हमले में 40 याजिदी बच्चों की मौत
बगदाद। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष ने मंगलवार को कहा कि उत्तर इराक के सिंजार क्षेत्र में जिहादी हमले में अल्पसंख्यक याजिदी समुदाय के 40 बच्चों के मारे जाने की खबर है। एक बयान में कहा गया है, यूनीसेफ से प्राप्त आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दो दिनों में याजिदी अल्पसंख्यक समुदाय के ये बच्चे हिंसा, विस्थापन और निर्जलीकरण के कारण मर गए हैं। रविवार को इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने सिंजार पर कब्जा कर लिया था जो कुर्दिश सैनिकों के नियंत्रण में था। पश्चिमोत्तर इराक के ज्यादातर हिस्से जिहादी संगठन इस्लामिक स्टेट के कब्जे में है। सीरिया के समीप यह क्षेत्र इराक के याजिदियों का केंद्र है। यह समुदाय एक प्राचीन धर्म में विश्वास करता है जिसकी जड़ें पारसी धर्म में है। जिहादी उसे पसंद नहीं करते।