इलाहाबाद हाईकोर्ट में 3500 पदों पर नौकरियां, जाने कैसे कर सकते हैं अप्लाई
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती में स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट, ऑपरेटर, प्रोसेस सर्वर, वॉचमैन और कई पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है…
इस भर्ती में कुल 3554 उम्मीदवारों का चयन होना है. हर पद के अनुसार उम्मीदवारों के लिए योग्यता आदि तय किए गए हैं. वहीं चयनित होने वाले उम्मीदवारों की 5200 रुपये से 20200 रुपये पे-स्केल होगी. वहीं हर पद के अनुसार ग्रेड पे भी दी जाएगी.
योग्यता
हर पद के कार्य के अनुसार उम्मीदवारों की योग्यता तय की गई है. इसमें 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन और डिप्लोमा किए हुए उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का अवसर है.
आयु सीमा
इन पदों के लिए 18 साल से 40 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.
आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500,400 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 400, 300 रुपये फीस का भुगतान करना होगा.
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 26 दिसंबर
आवेदन करने की शुरुआत- 6 दिसंबर
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.