देहरादून में वाणिज्य कर विभाग की टीम ने तीन प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर 10 करोड़ रुपये से अधिक का अघोषित टर्नओवर पकड़ा।
देहरादून: वाणिज्य कर विभाग की एसटीएफ ने देहरादून व विकासनगर क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की बिक्री करने वाले तीन प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर 10 करोड़ रुपये से अधिक का अघोषित टर्नओवर पकड़ा। साथ ही बड़ी संख्या में बिक्री से संबंधित रेकार्ड व कंप्यूटर हार्ड डिस्क कब्जे में ली गईं।
वाणिज्य कर आयुक्त रणवीर सिंह चौहान के निर्देशन व संयुक्त आयुक्त के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों ने इन प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। एक टीम दून में आइएसबीटी के पास स्थित प्रतिष्ठान व कुछ अधिकारियों की टीम विकासनगर के हरबर्टपुर स्थित दो प्रतिष्ठानों पर पहुंची।
यहां अधिकारियों ने पिछले दो साल के बिक्री के रेकार्ड खंगाले। प्रारंभिक जांच में पता चला कि तीनों प्रतिष्ठानों ने इस अवधि में 10 करोड़ रुपये का टर्नओवर विभाग से छिपाया है। वाणिज्य कर आयुक्त चौहान ने बताया कि कब्जे में लिए गए रेकार्ड की जांच कराई जा रही है। कर अपवंचना का ग्राफ और ऊपर जा सकता है।कर अपवंचना का आंकड़ा जो भी होगा, उस पर कर, जुर्माना और ब्याज की वसूली की जाएगी। छापेमारी टीम में एसएस तिरुआ, आशीष उपाध्याय, सुशील नौडियाल, प्रीतम सिंह, सोमपाल आदि शामिल रहे।