राष्ट्रीय

इलेक्शन कमीशन में बड़ी भर्ती, सिर्फ इंटरव्यू से नौकरी

sarkari-naukriभारतीय निर्वाचन आयोग, दिल्ली ने विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों में टीम लीडर, कंप्यूटर प्रोग्रामर, सिस्टम इंजीनियर और नेटवर्क इंजीनियर के पद शामिल हैं।
शैक्षणिक योग्यता के तहत अभ्य‌र्थियों के पास तकनीकी क्षेत्र से न्यूनतम स्नातक डिग्री व पदों के अनुसार अन्य निर्धारित योग्यता एवं अनुभव का होना अनिवार्य है।

इन पदों पर आयु सीमा भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के नियमानुसार निर्धारित किया जाएगा। वेतनमान के तौर पर चयनित उम्मीदवारों को 75,000 रुपये और 45,000 रुपये प्रतिमाह (पदों के अनुसार अलग-अलग) दिए जाने का प्रावधान किया गया है।

इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन किए जाएंगे। आवेदन करने के‌ अभ्यर्थी संबंधित वेबसाइट से आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप को डाउनलोड कर उसे भरें। पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन पत्र को मांगे गए सभी शैक्षणिक व अन्य प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ संलग्न कर ‘इलेक्‍शन कमीशन ऑफ इंडिया, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001’ के पते पर भेज दें।

इन पदों पर आवेदन पत्र पहुंचने की अंतिम तिथि 23 मई, 2016 है। विज्ञापित पदों पर अभ्य‌र्थियों का चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन 01 वर्ष के लिए अनुबंध के आधार पर किया जाएगा। आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ईसीआई की अधिकारिक वेबसाइट www.eci.nic.in का अवलोकन करें।

 
 

Related Articles

Back to top button