![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/02/VIDEO-Pakistani-TV-actress-Saba-Salman-Khan-said-about-the-dirty-things.jpg)
नई दिल्ली। सलमान खान भारत में कितने प्रसिद्ध हैं ये बताने की जरूरत नहीं है, लेकिन पाकिस्तान की टीवी एक्ट्रेस सबा कमर ने पाकिस्तानी जिंदगी चैनल के एक टॉक शो में भारतीय कलाकारों की बेइज्जती की जिसका वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। हालांकि यह वीडियो थोड़ा पुराना है लेकिन ऐसे समय वायरल हुआ है जब सबा बॉलीवुड में इरफान खान के साथ एक फिल्म के जरिये अपनी शुरुआत करने जा रही हैं।
अभी-अभी: UP चुनाव में मोदी जी के समर्थन में आये नाना पाटेकर, बोली सबसे अच्छी बात![इस TV एक्ट्रेस ने सलमान खान के बारे में कही ये गंदी बातें...VIDEO](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/02/VIDEO-Pakistani-TV-actress-Saba-Salman-Khan-said-about-the-dirty-things.jpg)
बात जब सलमान खान की आई तो इस भारतीय सुपरस्टार के बारे में सबा ने ऐसी बातें बोली जिससे सलमान के सभी प्रशंसकों को गुस्सा आना स्वाभाविक है। सलमान का जब फोटो दिखा कर प्रश्न पूछा गया तो सबा ने कहा कि यह तो ‘छिछोरा’ है। हर किसी के साथ फ्लर्ट करता है। इसे तो डांस भी नहीं आता। सलमान के ‘दबंग स्टेप’ का भी सबा ने मजाक उड़ाया और कहा कि मुझे इनके साथ काम नहीं करना।
देखे विडियो-