इस अभिनेत्री ने सूरज पंचोली के साथ काम करने से क्यों किया इंकार…
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/suraj-pancholi_sm_650_081915062020.jpg)
मशहूर अभिनेता ‘आदित्य पंचोली’ के बेटे ‘सूरज पंचोली’ ने साल 2015 में फिल्म ‘हीरो’ के साथ अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. फिल्म ‘हीरो’ सूरज की डेब्यू मूवी थी जिसमे उनकी को -स्टार मशहूर अभिनेता ‘सुनील शेट्टी’ की बेटी ‘अथिया शेट्टी’ थी. अथिया की भी यह डेब्यू मूवी थी.लेकिन खबरों के मुताबिक सूरज पंचोली की अपकमिंग फिल्म के लिए इस अभिनेत्री ने उनके साथ काम करने को मना कर दिया. यह अभिनेत्री है फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी‘ की लीड स्टार ‘दिशा पटानी’. दरअसल दिशा ने निर्देशक फ़ारुख कबीर की अगली फिल्म में सूरज पंचोली के साथ काम करने को मना कर दिया है.
सुनने में आया है कि दिशा ने इस अनटाइटल्ड फिल्म में सूरज के साथ काम करने को इसलिए मना किया क्योकि दिशा अपने जैसे नए कलाकार के साथ काम नहीं करना चाहती है. अब दिशा इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों के साथ ही काम करना चाहती है. भले ही दिशा को इंडस्ट्री में आये ज्यादा समय न हुआ हो लेकिन अभी से उन्होंने अपने दांव-पैच सीखना शुरू कर दिए है.