इस आदमी ने शराब-तेल का इंजेक्शन लगाकर बनाई ऐसी बॉडी की लोग कहने लगे मॉन्स्टर…
अक्सर बॉडी-बिल्डर्स अपनी बॉडी बनाने के लिए स्टेरोइड्स का सहारा लेते है, लेकिन आज हम एक ऐसे इंसान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने तेल और शराब के इंजेक्शंस लेकर अपनी बॉडी रेसलर जैसी बना ली वो भी सिफ 5 साल में। ब्राजील के साओ पॉउलो में रहने वाले कंस्ट्रक्शन वर्कर वाल्डिर सिगाटो को उनके शरीर की बनावट की वजह से लोग रियल हल्क या हीमैन से बुलाते है।
वाल्डिर को बचपन में ड्रग्स की लत लग गई थी। इस वजह से उनका वजन काफी कम हो गया था। उन्होंने ड्रग्स छोड़कर जिम ज्वाइन किया लेकिन उन्हें काफी कम टाइम में अच्छी बॉडी चाहिए थी। किसी ने उन्हें सिन्थॉल के बारे में बताया। इसके बाद वाल्डिर ने सिन्थॉल इंजेक्शंस लेना शुरू किया। इन इंजेक्शंस की वजह से उनके मसल्स काफी बड़े हो गए हैं। वाल्डिर को आस पास के लोग मॉन्स्टर कहते हैं। ये सिन्थॉल इंजेक्शंस काफी खतरनाक होती हैं। इसके ओवर डोज से मौत तक हो सकती है।
लेकिन वाल्डिर अभी अपनी बॉडी को इन इंजेक्शंस के सहारे 27 इंच का बनाना चाहते हैं। बता दे, वाल्डिर ने अपनी बॉडी 12 इंच से 23 इंच की बना ली है। हालाकि, वाल्डिर सिगाटो को डॉक्टर्स ने इंजेक्शन लेने से मना किया है। लेकिन अब वाल्डिर इस इंजेक्शन के जरिए अपने बाईसेप्स को 27 इंच का बनाना चाहते हैं। उन्हें अपनी बॉडी की वजह से मिलने वाला अटेंशन काफी पसंद है।