मनोरंजन
इस क्रिकेटर ने बिग बॉस में बाहुबली अंदाज में की एंट्री, बोले-संन्यास से पहले एक मैच खेलना चाहूंगा

साल 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में लिप्त पाए जाने के बाद क्रिकेट से दूर हुए तेज गेंदबाज श्रीसंत की बिग बॉस के सीजन 12 में धमाकेदार तरीके से एंट्री हुई। श्रीसंत की शो में एंट्री बाहुबली के गीत जियो रे बाहुबली के साथ हुई। वो बैटों और गेंद से बने एक सिंहासन पर बैठकर सबके सामने आए। इसके बाद उन्होंने एक गीत पर डांस भी किया। 18 प्रतिभागियों में ये अकेले क्रिकेटर हैं। श्रीसंत ने बिग बॉस के घर में एंट्री से पहले बताया कि वे यहां आना चाहते थे।

श्रीसंत बिग बॉस के घर पर जाते हुए खुश दिख रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी भी आई थीं। श्रीसंत ने पत्नी भुवनेश्वरी की तारीफ करते हुए कहा इन्होंने मेरा साथ तब दिया जब कोई मेरे साथ नहीं था।और उस बुरे दौर में मुझसे शादी करने का निर्णय लिया। यह बात सुनकर वो इमोशनल हो गईं। बिग बॉस के घर पर जाने से पहले उन्होंने श्रीसंत से कहा कि घर पर पहुंचते ही अपना सिर मत मुंडवाईएगा। उन्हें वो पसंद नहीं है।
श्रीसंत ने कहा कि टीम इंडिया में दोबारा वापसी करने का उन्हें पूरा विश्वास है। वो संन्यास लेने से पहले एक आधिकारिक मैच खेलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, मैं खुद को ट्रेनिंग करके व्यस्त रखने की कोशिश करता हूं। भगवान की मेरे ऊपर दया रही है। पूरी बात कोर्ट के एक आदेश पर टिकी हुई है जिसके बाद मुझे दोबारा क्रिकेट खेलने का मौका मिल सकेगा।
गौरतलब है कि बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंट की एंट्री होने के बाद बिग बॉस ने घर के सभी सदस्यों को नियमों की जानकारी दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस सीजन में सिंगल बनाम डबल का मुकाबला है। इसके बाद सभी सदस्यों को आराम करने की सलाह देकर बिग बॉस ने पहले दिन का कार्यक्रम समाप्त कर दिया। दूसरे दिन भी घर में जमकर धमाल होने वाला है।