स्पोर्ट्स
इस खिलाड़ी ने 12 साल पहले भारत को जिताया था टी20 विश्व कप
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में दोषी पाए गए क्रिकेटर श्रीसंथ आज 36 साल के हो चुके हैं। क्रिकेट में एक दौरा ऐसा भी था जब इस आक्रामक गेंदबाज के सामने बड़े से बड़े बल्लेबाज की बोलती बंद हो जाती थी। हालांकि एक गलती ने क्रिकेटर के पूरे करियर को तबाह कर दिया।
फैंस को बता दें कि श्रीसंथ की वजह से ही टीम इंडिया के हाथों में पहली बार आयोजित हुए टी-20 विश्व कप ट्रॉफी आई थी। साल 2007 के टी-20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए फाइनल मुकाबले में श्रीसंथ ने पाक कप्तान मिसबाह उल हक का कैच लेकर भारत को चैंपियन बनाया था।
बहुत कम लोग यह बात जानते हैं होंगे कि श्रीसंथ एक अच्छे गेंदबाज होने के साथ-साथ शानदार डांसर भी हैं। श्रीसंथ टेलीविजन शो ‘झलक दिखला जा’ में भी अपनी डांस परफॉर्मेंस का जलवा बिखेर चुके हैं।

इसके अलावा वह बिग बॉस सीजन-12 में भी नजर आए थे। श्रीसंथ इस रियलिटी शो में फाइनल तक पहुंचे थे। हालांकि चैंपियन बनने से वह सिर्फ एक कदम दूर रह गए। इस शो में वह रनरअप रहे थे।
इसके अलावा श्रीसंथ भाजपा के टिकट पर केरल के विधानसभा चुनावों में भी अपना भाग्य आजमा चुके हैं। श्रीसंथ ने केरल के तिरुवनंतपुरम सीट से भाजपा के टिकट से विधानसभा चुनाव लड़े थे। हालांकि श्रीसंथ को हार का मुंह देखना पड़ा। वोट के हिसाब से श्रीसंथ केरल के तिरुवनंतपुरम सीट से तीसरे स्थान पर रहे थे।