इस खिलाडी ने कहा : धर्म के लिए छोड़ दूंगा क्रिकेट
एजेंसी/ लंदन। इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने स्वीकार किया कि वह अपने धर्म के लिए क्रिकेट को भी छोड़ने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इस्लाम में उन्हें आजादी मिलती है और यही एक चीज है जिससे में खुशी होती है।
अली इंग्लैंड के लिए 27 टेस्ट और 39 वन-डे खेल चुके हैं। अली ने कहा- मेरे मन में हमेशा ये बात चलती है कि मेरे ऊपर एक जिम्मेदारी है कि मैं इस्लाम, मुसलमानों और ब्रिटिश एशियन्स का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं।
उन्होंने कहा कि क्रिकेट अच्छा है लेकिन जैसे-जैसे में बड़ा हुआ मुझे एहसास हुआ कि मुझे अपने धर्म से ज्यादा खुशी मिलती है। मैं कल क्रिकेट छोड़ सकता हूं और मेरे लिए ऐसा करना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा।
अली पिछले 2 सालों से इंग्लैड टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। वो एक अच्छे बल्लेबाज के बेहतरीन स्पिनर भी हैं। जब उनके पूछा गया कि इंग्लैंड में अल्पसंख्यक होने के नाते रहने पर कैसा लगता है तो इसका जवाब देते हुए अली ने कहा- ये काफी मुश्किल होता है।
उम्मीद है कि मैं इससे जल्द बाहर निकल जाऊंगा और सब अच्छा हो जाएगा। ये सब तो जिंदगी का एक हिस्सा है