स्पोर्ट्स

इस गेंदबाज के आने से आरबीसी को मिली नई ताकत

नई दिल्ली । आईपीएल 2018 शुरु होने वाले हैं इसके पहले आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में शामिल थे,लेकिन चोटिल होने के कारण वह आईपीएल सीजन 11 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अब न्यूजीलैंड के हरफनमौला कोरी खिलाड़ी एंडरसन को आरसीबी में जगह मिली है।
आईपीएल की तकनीकी समिति ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। बैंगलोर में 27-28 जनवरी को खिलाड़ियों की बोली लगाई गई तो कि
इसी भी फ्रैंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। उनका बेस प्राइस दो करोड़ था। नियमों के तहत आरसीबी को रजिस्टर्ड एंड अवेलेबल प्लेयर्स पूल (आरएपीपी) में से एक विकल्प चुनने की अनुमति थी और फ्रेंचाइजी ने एंडरसन को उनकी बेस प्राइज दो करोड़ रूपए पर चुना। कूल्टर नाइल ने पिछले सत्र में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए आठ मैचों में 15 विकेट लिए थे। वहीं एंडरसन का का पिछला सीजन खास नहीं रहा। उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 11 मैच खेलते हुए 142 रन बनाए और महज 3 विकेट झटके।

Related Articles

Back to top button