अजब-गजबजीवनशैलीमनोरंजन

इस जनजाति के लोग कूड़े को बनाते हैं अपना गहना और बनाते हैं अपनी अलग पहचान

दुनिया में फैशन की बात की जाये तो अलग लग तरह के फैशन देखने को मिलते हैं। और हर किसी का फैशन स्टाइल अलग होता है जिससे वो अपनी एक अलग पहचान से जाने जाते हैं। आज हम ऐसी ही फैशन स्टाइल की बात करने जा रहे हैं जहाँ का स्टाइल कुछ अलग ही है।

ये है दक्षिण इथियोपिया का एक शहर Omorate जो अपनी अलग पहचान के लिए जाना जाता है। इस शहर में एक ओमो नदी है और नदी के किनारे बसी Dassanech जनजाति कूड़े में पड़ी चीज़ों का इस्तेमाल कर के, अपनी पहचान बना रही है। जी हाँ, ये जनजाति कचरे से ही अपनी अलग पहचान बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें: सिर दर्द होते ही इस बच्ची के शरीर से निकलने लगता है खून

बता दे कि ओमो नदी पर ​बने पुल के पास काफ़ी बार हैं और इसी बार से रोज़ की लांखों बोतले निकलती है और साथ ही उनके ढक्कन भी जिनके इस्तेमाल से वो अपने लिए गहने बना लिया करते हैं और उन्हें पहन लेते हैं।

इस कूड़े में घड़ी, प्लास्टिक, कूपन, जानवर की खाल और ऐसी बहुत सी चीज़े रहती हैं जिन्हे इस्तेमाल करते हैं ये लोग। इन्ही की ये खूबसूरत तस्वीरें क्लिक की हैं एक फोटोग्राफर Eric Lafforgue ने और इन फोटोज को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Related Articles

Back to top button