दरअसल यहां की मेयर ने महिला पुलिसकर्मियों को छोटे कपड़े पहनने के लिए इसलिए कहा है क्योंकि वह चाहती हैं कि शहर में प्रर्यटकों की संख्या में इजाफा हो। उनका मानना है कि यदि ये महिला पुलिसकर्मी छोटे कपड़े पहनेंगी तो पर्यटक इनकी ओर अधिक आकर्षित होंगे। मेयर की तरफ से यह भी कहा गया है कि ये शॉर्ट्स यानि छोटे कपड़े काले रंग के होने चाहिए।
लेबनान के ब्रुमाना शहर की मेयर का मकसद है शहर में पश्चिम के पर्यटकों की संख्या बढ़े। इस तरह की यूनिफॉर्म पॉलिसी का पालन सभी को करना पड़ा रहा है। साथ ही शहर में युवा महिलाओं की भी पुलिस में भर्ती की जा रही है। यह महिलाएं छोटे कपड़े पहनकर ही सड़क पर पेट्रोलिंग कर रही हैं।
मेयर का कहना है कि वह लेबनान की तस्वीर पश्चिम के पर्यटकों की नजर में बदलना चाहती हैं। उनका मानना है कि पर्यटकों की नजर में लेबनान की तस्वीर अंधकारमय है। उन्होंने मेडिटेरेनियन क्षेत्र का हवाला देेते हुए कहा कि वहां 99 फीसदी पर्यटक शॉर्टस ही पहनते हैं। मेयर की यह नीति तब मुसीबत में आई जब फोन करके कुछ लोगों ने कहा कि यह यौन शौषणकारी नीति है।
सोशल मीडिया पर मामले को लेकर बेहस छिड़ी हुई है। कुछ लोग इस नीति का समर्थन कर रहे हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको यह फैसला बेहद ही गलत लग रहा है। एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा कि पुरुष पुलिसकर्मियों की वर्दी में कोई बदलाव नहीं किया गया है और महिला पुलिसकर्मियों की वर्दी में इतना बड़ा बदलाव क्यों किया गया है।
एक यूजर ने कहा कि जब पश्चिम की महिलाएं ठीक ढंग से कपड़े पहनती हैं तो अपने देश की महिलाओं को इस तरह एक्सपोज करने की क्या आवश्यकता है। एक निवासी ने तो फेसबुक पर इस मुहीम का विरोध करते हुए कहा कि यह सेक्सिस्ट कदम है और पूरी तरह बकवास है।
अभी हाल ही में पुलिस में नियुक्त की गई महिला समांथा साद का कहना है कि ‘हम एक सम्मानित नगरपालिका के साथ काम कर रहे हैं।’ बता दें इन युवा महिला पुलिस कर्मियों की एक टीम को सड़क पर पेट्रोलिंग करने के लिए नियुक्त किया गया है।
साद का कहना है कि वह अपने काम को पसंद कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ‘हम इस काम के लिए स्वेच्छा से आए थे और इसे उत्साह से स्वीकार भी किया। हम उम्मीद करते हैं कि हर गर्मियों के मौसम में यही नीति होगी।’ वहीं कुछ लोग ऐसे भी जिनका मानना है कि ऐसा होने से इनके साथ छेड़खानी बढ़ेगी और सहकर्मियों द्वारा प्रताड़ित किया जाएगा।