अन्तर्राष्ट्रीय

इस देश में 80 हजार में बिक रहा 1 लीटर दूध, भागे लाखों लोग

लैटिन अमेरिकी देश वेनेजुएला में आर्थिक हालात इतने बदतर हो गए हैं कि वहां की मुद्रा बोलिवर की कीमत बेहद कम हो गई है और महंगाई दर 4068 प्रतिशत बढ़ गई है। इसके चलते दूध 80 हजार बोलिवर में एक लीटर तो तीन लाख बोलिवर में एक किलो मीट मिल रहा है। ब्रेड की कीमत हजारों बोलिवर पहुंच चुकी है।   मुद्रा की कम कीमत के कारण वहां लोग बोलिवर के नोट से टोपी, बैग और पर्स जैसे सामान बनाकर बेच रहे हैं। आर्थिक आपातकाल के चलते लाखों लोग देश छोड़कर भाग चुके हैं। सिर्फ पड़ोसी देश कोलंबिया में दस लाख लोगों ने शरण ली है। इस देश में 80 हजार में बिक रहा 1 लीटर दूध, भागे लाखों लोग
लाखों लोग भुखमरी की चपेट में आ गए हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक वैश्विक स्तर पर तेल की कीमत गिरने और सरकार के गलत फैसलों के चलते यह देश आर्थिक रूप से तबाह हो गया है। 

देश को इन हालात से निकालने के लिए राष्ट्रपति निकोलस माडुरो राजधानी काराकास में लगातार बैठक कर रहे हैं, लेकिन देश के हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं। वहां के चुनाव आयोग ने अप्रैल में राष्ट्रपति चुनाव कराने की भी घोषणा कर दी है। 

 

Related Articles

Back to top button