अन्तर्राष्ट्रीय

इस देश में बेरोजगारों की भी है चांदी, हर महीने मिलेंगे 40 हज़ार रुपए

फिनलैंड यूरोप का ऐसा पहला देश बन गया है जिसने अपने बेरोजगार नागरिकों को भी हर महीने 587 डॉलर यानी लगभग 40 हजार रुपए देने का फैसला लिया है। फिनलैंड ने ये कदम देश से गरीबी दूर करने और बेरोजगार नागरिकों को भी मूलभूत अधिकार उपलब्ध कराने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर उठाया है।फिनलैंड सरकार की न्यूज़ एजेंसी KELA के ओली कंगस के मुताबिक यह ट्रायल फिलहाल दो साल के लिए शुरू किया गया है और इसके लिए 2,000 हजार बेरोजगारों को चुना गया है जिन्हें एक जनवरी से इस सुविधा का फायदा मिलेगा। इस सुविधा को पाने वाले लोगों को यह भी बताना जरूरी नहीं है कि वे पैसा कहां खर्च कर रहे हैं।

fin-05-01-2017-1483602290_storyimage

फिनलैंड के लोगों की कमाई आपको चौंका देगी!

फिनलैंड के प्राइवेट सेक्टर में औसतन एक व्यक्ति हर महीने 3 हजार 500 यूरो यानी लगभग ढाई लाख रुपए कमाता है। जिन्हें इस योजना के लिए चुना गया है अगर उन्हें नौकरी मिल जाती है तो भी सरकार की तरफ से बेरोजगारी भत्ता मिलना जारी रहेगा। अगर यह प्रयोग सफल होगा तो इसे बाद में अन्य कम आय वाले लोगों के लिए भी शुरू किया जाएगा। पिछले साल स्विट्जरलैंड में भी हर नागरिक को सरकार की ओर से तय राशि दिए जाने का प्रस्ताव खारिज कर दिया गया था।

Related Articles

Back to top button