इस देश में साइकिल के नजदीक से गाड़ी निकालने पर लगेगा भारी जुर्माना
एजेंसी/ ब्रिटेन ने व्यस्त सड़कों पर साइकिल सवार के काफी करीब से वाहन निकालने वाले चालकों के खिलाफ भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
ब्रिटेन में पहली बार डिपार्टमेंट फॉर ट्रांसपोर्ट कारों और साइकिलों के बीच न्यूनतम दूरी तय करने की संभावनाओं पर काम कर रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि साइकिल सवार के काफी करीब से वाहन को ओवरटेक करने पर पांच हजार पाउंड (करीब पांच लाख रुपए) तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
वर्तमान में सड़क पर वाहनचालकों को साइकिल सवारों को पर्याप्त जगह चलने के लिए देनी होती है। मगर, अब इस न्यूनतम दूरी को एक मीटर तक करने की योजना है। यह नियम ऑस्ट्रेलिया सहित कई अन्य देशों में पहले से मौजूद है।
साइकिल सुपर हाईवे बनाने के बावजूद भी शहर की आतंरिक सड़कों पर खतरनाक ड्राइविंग के कारण साइकिल चलाने वालों की संख्या में कमी आई है। इसे देखते हुए नया नियम बनाया गया है।