करिअर

इस प्रकार बढ़ेगा कारोबार

कारोबार में सफलता के लिए मेहनत के साथ ही सजग रहते हुए समय पर सही फैसले लेने होते हैं। इसके अलावा निरंतर नई तकनीक अपनाते रहना चाहिये।इस प्रकार बढ़ेगा कारोबार

अगर आप कारोबार कर रहे हैं तो सिर्फ कारोबार करें।

अनुशासन और कंट्रोल जरूरी है इसके बिना होने वाला घाटा आपको बेकार कर सकता है।

आप का प्रोडक्‍ट यूनीक एकदम अलक हो किसी से किसी तरह की प्रतिस्‍पर्धा करने की जरूरत नहीं है। मतलब आप यूनीक होंगे, तभी आपकी पूछ होगी।

इनोवशन के लिए भूलना जरूरी सवाल यह नहीं है कि आप कितना सीखते हैं। वड़ा सवाल यह है कि आप कितना भूलते हैं। कुछ नया करने के लिए पुराने को भुलाना बेहद जरूरी है।

आप ही तय करते हैं सफलता-असफलता

आप दुखी हैं तो अपनी वजह से, आप सुखी हैं तो भी अपनी वजह से। आपकी सफलता और असफलता को कोई उत्‍तरदायी नहीं है। इसके लिए आपको स्वयं प्रयास करने होंगे।

Related Articles

Back to top button