दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र में एक बार फिर से भारी हंगामा होने की संभावना है। क्योंकि कांग्रेस वित्त मंत्री अरुण जेटली के बयान से नाराज है, जिसमें उन्होंने कहा था, कि डीडीसीए मामले में सोनिया के कहने पर एक बीजेपी सांसद ने उन्हें फसाने की कोशिश की है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, डीडीसीए मामले में सोनिया गांधी का नाम घसीटे जाने से कांग्रेस काफी नाराज है, और संसद में सोमवार को पार्टी ने इस मुद्दे पर हंगामा करने की योजना बनाई है।डीडीसीए घोटाला मामले में आरोपों का सामना कर रहें जेटली पर AAP और भाजपा सांसद कीर्ति आजाद द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद जेटली ने कीर्ति आजाद का नाम लिए बिना ही कहा था, कि ‘पार्टी के एक सांसद सोनिया गांधी से मिले हैं। दोनों में मुझे फिक्स करने को लेकर बात हुई है।’