ज्ञान भंडार

इस बार अक्षय तृतीया के दिन बन रहे हैं राजयोग, जानिए पूजा-मुहूर्त

अक्षय तृतीया 26 अप्रैल को है। धार्मिक रूप से यह पर्व बेहद खास है। इस साल अक्षय तृतीया के दिन 6 राजयोग बन रहे हैं। इसलिए इस साल की अक्षय तृतीया विशेष रहने वाली है। हालांकि अक्षय तृतीया की रौनक कोरोना वायरस के चलते फीकी रहेगी। इस दौरान आप अपने घर पर ही गंगा जल से स्नान करें और दान का संकल्प लें। बहरहाल जानते हैं अक्षय तृतीया 2020 की विशेष बातें।

कब आती है अक्षय तृतीया
वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के नाम से जाना जाता है। इस साल यह तिथि 26 अप्रैल दिन रविवार को पड़ रही है।

अक्षय तृतीया का मुहूर्त
तृतीया तिथि प्रारंभ: 11:50 बजे (25 अप्रैल 2020)
तृतीया तिथि समापन: 13:21 बजे (26 अप्रैल 2020)

इस बार अक्षय तृतीया के दिन पड़ेंगे ये 6 राजयोग
अक्षय तृतीया के दिन पवित्र नदी में स्नान करने से, पूजा-पाठ और दान-पुण्य के कार्य करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है। हिन्दू पंचांग के अनुसार इस वर्ष अक्षय तृतीया पर रोहिणी नक्षत्र का बनना बेहद शुभ माना जा रहा है। इसके साथ ही यह त्योहार अबूझ मुहूर्त में पड़ रहा है। 

वैदिक पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन सूर्योदय के समय शंख, नीचभंग, पर्वत योग, अमला, रूचक और शश योग का निर्माण हो रहा है। इन योगों के अलावा इस दिन महादीर्घायु और दान योग भी बन रहे हैं। ये योग सूर्य, मंगल, गुरु, बुध और शनि ग्रह के कारण बन रहे हैं।

Related Articles

Back to top button