नई दिल्ली: देहरादून की बॉडी बिल्डर भूमिका शर्मा ने भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक जीत लिया है. इन्होने यह पदक वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में जीता है, इस इवेंट में फिजीक और बॉडी बिल्डिंग के विभिन्न देशों की करीब 50 महिला बॉडी बिल्डरों ने भाग लिया था. भूमिका पिछले तीन साल से बॉडी बिल्डिंग कर रही है. वही भूमिका इससे पहले मिस इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भी दूसरे स्थान पर रह चुकी है.
ये भी पढ़ें: जीएसटी के बाद बढ़ सकती है हेल्थकेयर लागत: अपोलो हास्पीटल्स
स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद भूमिका ने मीडिया से कहा कि, मैने पिछले साल मिस दिल्ली बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भाग लिया था और स्वर्ण पदक जीतकर मिस इंडिया में अपनी दावेदारी पेश की थी. जिसमे मैने रजत पदक हासिल किया था, और इसके बाद मेरा वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का टिकट फाइनल हुआ है. मै 17-18 जून को वेनिस, इटली में हुई वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में पुरुष और महिला फिटनेस, फिजीक और बॉडी बिल्डिंग कॉन्टेस्ट्स बनी.
ये भी पढ़ें: अगर आप भी खरीदना चाहते हैं अपने सपनों का घर तो ज़रूर पढ़ें ये खबर
भूमिका ने यह भी कहा कि, मै भारत की एक अकेली महिला खिलाडी थी, जिसमे वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया था. उसके बाद उन्होंने कहा कि चैंपियनशिप में कुल तीन राउंड हुए, पहले राउंड में फॉल इन, दूसरे राउंड में निर्णायकों के मुताबिक बॉडी पोजिंग और अंतिम राउंड में इंडिविजुएल पोजिंग हुई. सभी राउंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर अंक दिए गए और वे स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहीं.