ऑटोमोबाइल

इस महीने ये कंपनी दे रही है 1.10 लाख रुपये की बंपर छूट, जल्दी करें मौका छूट न जाये

अगर आपका परिवार बड़ा है और आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं, तो साल का आखिरी महीना आपकी बड़ी मदद कर सकता है। दरअसल Honda Cars अपनी Honda BR-V पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है। यह एक मल्टी परपज व्हीकल यानी की MPV है जिसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से भी कम है। इस गाड़ी में 7 लोग बैठ सकते हैं। कंपनी की तरफ से दिए जा रहे है Discount Offers में कैश डिस्काउंट से लेकर फ्री एक्सेसरीज और एक्सचेंज बोनस तक शामिल है। आज हम आपको इस गाड़ी पर मिल रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इससे पहले की हम आगे बढ़े यहां बता दें कि यह ऑफर केवल दिसंबर महीने के लिए है।

1. Honda BR-V: Petrol / Diesel

Honda BR-V के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर Honda Cars की तरफ से कुल 1.10 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। यह डिस्काउंट ऑफर आपको इसके सभी वेरिएंट्स पर मिलेगा सिवाए SMT Petrol के।

पुरानी या मौजूदा कार को बदलने पर कितना फायदा होगा?

33,500 रुपये का कैश डिस्काउंट
50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस
26,500 रुपये की कीमत का फ्री एक्सेसरीज
पुरानी या मौजूदा कार को नहीं एक्सचेंज किया तो कितना फायदा?

यह डिस्काउंट ऑफर आपको SMT Petrol के सिवाए सभी वेरिएंट्स पर मिलेगा।

33,500 रुपये का कैश डिस्काउंट
36,500 रुपये की कीमत का फ्री एक्सेसरीज
2. Honda BR-V: Petrol / Diesel

यह ऑफर केवल आपको SMT Petrol वर्जन पर मिलेगा। इस ऑफर में आप पुरानी कार को बदल कर 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं।

परफॉर्मेंस: Honda BR-V का 1497सीसी, 4-सिलिंडर, SOHC-i-VTEC पेट्रोल इंजन 119 PS की पावर और 145Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ CVT का भी विकल्प मिलता है। वहीं, 1498सीसी, 4-सिलिंडर, SOHC-i-VTEC VGT का डीजल इंजन 100 PS की पावर और 200Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड MT से लैस है।

डायमेंशन: Honda BR-V की लंबाई 4453 मिलीमीटर, चौड़ाई 1735 मिलीमीटर और ऊंचाई 1666 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2662 मिलीमीटर है।

सस्पेंशन: Honda BR-V के फ्रंट में MacPherson Strut क्वाइल स्प्रिंग और रियर में Torsion Beam क्वाइल स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है।

ब्रेक्स: Honda BR-V के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया है।

कीमत: Honda BR-V की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9,52,900 रुपये है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट मॉडल की कीमत 12,85,900 रुपये तक जाती है।

Related Articles

Back to top button