राष्ट्रीय

इस मार्केट में सिर्फ 35 रुपए से होती हैं हेलमेट की शुरुआत, ये है भारत का सबसे सस्ता मार्केट

फीचर्ड डेस्क : दोस्तों आप लोगो ने वो कहावत तो सुनी ही होगी कि ‘जान हैं तो जहान हैं’ इस कहावत का अर्थ ये हैं कि जब तक आप सही सलामत हो तभी तक जिंदगी के मजे ले सकते हो. यदि आपके साथ कोई अनहोनी हो जाए तो हाथ पैर टूटने से लेकर जान तक जा सकती हैं. ये बात किसी से छिपी नहीं हैं कि भारत में हर साल रोड एक्सीडेंट की वजह से लाखो जाने जाती हैं. जब इन सड़क दुर्घटनाओं का अवलोकन किया गया तो पाया गया कि इन हादसों में कई बाइक सवारों की जान सिर्फ इसलिए चली जाती हैं क्योंकि उन्होंने सिर पर हेलमेट नहीं पहना होता हैं. हमारी भारत सरकार भी कई बार लोगो को हेलमेट पहनने की हिदायत देती रहती हैं. इसके लिए समय समय पर कई विज्ञापन भी किए जाते हैं. लेकिन इन सबके बावजूद बहुत से लोग हेलमेट नहीं पहनते हैं. ऐसी स्थिति में इन लोगो के ऊपर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा कई बार चालान भी काटे जाते हैं.इस मार्केट में सिर्फ 35 रुपए से होती हैं हेलमेट की शुरुआत, ये है भारत का सबसे सस्ता मार्केट

दरअसल कई लोगो के हेलमेट ना पहनने को लेकर कई बहाने भी होते हैं. उदहारण के लिए हेलमेट पहनने से बाल खराब हो जाते हैं या हेलमेट बहुत महंगे आते हैं. अब सिर के दुर्घटनाग्रस्त होने से अच्छा हैं सिर के बाल ही खराब हो जाए. और जो दूसरा बहाना हैं कि हेलमेट बहुत महंगा होता हैं उसका भी एक शानदार हल हम आपको बताने वाले हैं.

दरअसल भारत की राजधानी दिल्ली में एक मार्केट ऐसा भी हैं जहाँ हेलमेट की शुरुआत सिर्फ 35 रुपए से होती हैं. यदि हम आम मार्केट की बात करे तो हेलमेट 300 रुपए से कम नहीं मिलते हैं. इसमें भी आपको अच्छी क्वालिटी के और आईएसआई मार्क वाले हेलमेट चाहिए हो तो उसकी शुरुआत 500 से 600 रुपए से होती हैं. ऐसे में आम आदमी के लिए इन्हें खरीदना बहुत महंगा हो जाता हैं. खासकर जब हेलमेट बाइक पर बैठने वाली दोनों सवारी के लिए खरीदना पड़ जाए.

यहाँ मिलता हैं सबसे सस्ता हेलमेट

चलिए अब आपको दिल्ली की वो जगह बताते हैं जहाँ आपको हेलमेट सबसे कम कीमतों पर मिल सकते हैं. ये ख़ास मार्केट न्यू दिल्ली स्टेशन से 5.6 किमी की दूरी पर झंडेवालान इलाके में स्थित हैं. इस इलाके में 100 मीटर के एरिया में एक शॉप बनी हुई हैं. इस शॉप पर सभी हेलमेट होलसेल के दामो पर बिकते हैं. यहाँ आपको हेलमेट की सभी वैराइटी देखने को मिलेगी. कैप हेलमेट से लेकर हैवी हेलमेट तक आपको यहाँ सब कुछ मिल जाएगा. यदि आप यहाँ होलसेल के दामो में हेलमेट नहीं खरीदना चाहते तो रिटेल पर भी खरीद सकते हैं. इस शॉप में आपको एक बार में कम से कम 24 हेलमेट लेने होंगे. तभी आपको ये हेलमेट एकदम कम कीमत पर मिल सकेंगे.

इस दूकान पर आपको लोकल के साथ ब्रांडेड हेलमेट भी मिलेंगे. हालाँकि हमारी सलाह यही हैं कि आप इन हेलमेट पर आईएसआई मार्क देखकर ही इन्हें खरीदें. सस्ते दामो पर हेलमेट मिलने के कारण इनकी सप्लाई गुजरात, महाराष्ट्र के साथ साउथ में भी होती हैं. यहाँ सबसे सस्ता हेलमेट आपको सिर्फ 35 रुपए में मिल जाएगा. जबकि सबसे अच्छी क्वालिटी का हेलमेट 1300 रुपए में मिलेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यही सबसे अच्छी कुलिटी के हेलमेट आम दुकानों पर आपको 2000 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक मिल जाएगा.

Related Articles

Back to top button